Haryana Congress

Haryana Congress ने बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी दी है.

Haryana Congress

राव नरेंद्र सिंह को उदयभान की जगह हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया है. पार्टी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के करीब 10 महीने बाद प्रदेशाध्यक्ष बदला है.

3 बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं राव नरेंद्र सिंह |Haryana Congress

राव नरेंद्र सिंह तीन बार के विधायक रह चुके हैं. साथ ही हरियाणा सरकार में मंत्री पद की जिम्मदारी भी संभाल चुके हैं. उन्होंने 1996, 2000 में अटेली से और 2009 में नारनौल से विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.

10 महीने से खाली पड़ा था सीएलपी का पद | Haryana Congress

वहीं भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा चुनाव के लगभग एक साल बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता बनाया गया है. कांग्रेस ने पिछले 10 महीने से अपने सीएलपी नेता की घोषणा नहीं की थी. अधिकांश कांग्रेस विधायक हुड्डा के प्रति निष्ठा रखते थे और चाहते थे कि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी द्वारा बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में विफल रहने के बाद उन्हें सीएलपी नेता नियुक्त किया जाए.

हालांकि, पार्टी ने खाली पड़े पद पर हुड्डा या किसी और को नियुक्त नहीं किया. इसके साथ ही हुड्डा एक बार फिर राज्य में पार्टी के निर्विवाद नेता के रूप में उभरे हैं.