Gurugram Metro : गुरुग्रामवासियों के लंबे इंतजार को विराम देते हुए अब शहर में मेट्रो विस्तार का सपना साकार होने जा रहा है। पांच सितंबर को गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन किया जाएगा।

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में किया जाएगा।
डीसी अजय कुमार ने मंगलवार शाम आयोजन स्थल का दौरा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और Gurugram Metro भूमि पूजन समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पांच सितंबर की सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद इस एतिहासिक अवसर पर शामिल होंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रहेंगी।
भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय में होगी जनसभा |Gurugram Metro
डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी कि शहर की इस महत्वपूर्ण परियोजना से गुरुग्राम के नागरिक भी सीधे तौर पर जुड़ें, इसके लिए भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा होगी। यहां मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और Gurugram Metro विस्तार परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का मेट्रो विस्तार केवल यातायात सुविधा का ही विस्तार नहीं होगा, बल्कि यह शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी नई रफ्तार देगा। इससे न केवल दिल्ली-गुरुग्राम का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा, बल्कि लाखों यात्रियों को प्रतिदिन सुगम और तेज़ सफर की सुविधा भी मिलेगी।
इस मौके पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम संजीव सिंगला, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणदीप राणा तथा विभागीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।