Manisha Murder Case

सिरसा। कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने जिला भिवानी में शिक्षिका मनीषा की हत्या के मामले में मंगलवार देर शाम शहर में कैंडल मार्च निकालकर उसे न्याय देने की मांग की।

Manisha Murder Case

इससे पूर्व जिला कांग्रेस भवन में एकत्रित हुई अनेक महिलाओं एवं पुरुषों ने मनीषा की हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने और उसके स्वजन को न्याय दिलाने की मांग करते हुए भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

हाथों में कैंडल उठाए और मनीषा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने कहा कि प्रदेश में निरंतर छोटी बच्चियों, बुजुर्ग महिलाओं से हो रही दुष्कर्म की घटनाओं ने ये साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार आमजन के साथ-साथ बहन बेटियों की सुरक्षा कर पाने में विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बढ़ते अपराध के चलते प्रदेशवासी खौफ में जीने को विवश हैं और खासकर महिलाओं का अकेले घर से निकलना खतरे से खाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि मनीषा की हत्या(Manisha Murder Case) को जबरन आत्महत्या का प्रयास दिखाया जा रहा है और उनके पिता पर भी नाजायज दबाव बनाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कैंडल मार्च निकला गया |Manisha Murder Case

कैंडल मार्च में पुष्पा नारंग, अंगूरी देवी वर्मा, कृष्णा भांभू, डॉ. ज्योतिका मेहता, गायित्री देवी, पूजा रानी, संगीता रानी, शारदा देवी, पिंकी ग्रोवर, सुनीता हुरिया, संदीप नेहरा, कर्ण चावला, अनिल गुप्ता, मोहित शर्मा, विक्की सैनी, संगीत कुमार, जगदीश, साहिल सिंह, कुलदीप सिंह व कुश मौजूद थे।