Jind News: हरियाणवी गायक Masoom Sharma वीरवार को सफीदों में निजी अस्पताल संचालक व भाजपा नेता के बेटे विकास शर्मा के घर शोक जताने पहुंचे। डॉ. विकास शर्मा की हत्या की निंदा करते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटनाक्रम है।

परिवार के दुख की कोई सीमा नहीं है। जैसा भी कर रहा है, प्रशासन अपना काम कर रहा है। उम्मीद है, इस हत्याकांड की तह तक जाकर पुलिस प्रशासन अच्छा काम करेगा। एसपी ने एसआइटी गठित कर दी है और डीएसपी सफीदों जांच कर रहे हैं।
फिलहाल परिवार जांच से संतुष्ट है | Masoom Sharma
उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधियों के अंदर भय बैठाना चाहिए। केवल विकास शर्मा के मामले में ही नहीं, प्रदेश में कहीं भी ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।
अपराध अपराधी करता है, सरकार नहीं करती। फिर भी सरकार को अपराध पर नियंत्रण करना चाहिए। सरकार का काम कार्रवाई करना है और कानून का काम सजा देना है।