Faridabad

Faridabad: सूरजकुंड थाना क्षेत्र में स्थित श्रीहोम सोसायटी(Sri Home Society) के आठवीं मंजिल पर खेल रही बच्ची का एक महिला ने अपरहरण का प्रयास किया। महिला ने बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए चाकलेट देने का लालच दिया। लेकिन बच्ची महिला से डर गई और अपने फ्लैट में जाकर दरवाजा लाक कर दिया।

Faridabad
सुरक्षा व्यवस्था पर रोष जताते हुए बिल्डर आफिस के सामने प्रदर्शन

इस घटना के दौरान बच्ची के अभिभावक घर पर नहीं थे। बच्ची के स्वजन ने मामले की शिकायत सूरजकुंड थाना में दी है। वहीं सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर रोष जताते हुए शनिवार को बिल्डर आफिस के सामने प्रदर्शन किया।

सेक्टर-45 श्री होम सोासायटी की आठवीं मंजिल पर रहने वाले आशीष मिश्रा ने बताया कि वह गुरुग्राम में जाब करते हैं। उनकी पत्नी भी जाब करती है। वहीं उनकी बच्ची काव्य मिश्रा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार साढ़े छह बजे वह सोसायटी की कॉरिडोर में खेल रही थी।

तभी नौंवी मंजिल से लिफ्ट में एक महिला उतरी। उसने काव्या को चाकलेट का लालच देते हुए नीचे चलने के लिए कहा। महिला ने अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। बच्ची महिला को देखकर डर गई। वह सीधा भागते हुए अपने फ्लैट में चली गई।

इसके बाद भी महिला ने फ्लैट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। उनकी बेटी से सहमते हुए डबल लाक लगा लिया। महिला सीढ़ी पर बैठकर उनकी बेटी के बाहर निकलने का इंतजार करती रही। रात को जब आशीष घर आए तो बच्ची ने पूरी घटना का जिक्र किया।

आशीष ने सोसायटी के लोगों से इस बात को सांझा किया |Faridabad

सभी लोग एकत्र होकर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के पास गए। लोगों ने जब सुरक्षाकर्मी से अनजान महिला के भीतर प्रवेश करने के बारे में पूछा तो उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया।

वहीं सुरक्षाकर्मियों ने सोसायटी के लोगों को सीसीटीवी की फुटेज भी नहीं दी। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर शनिवार को सुबह लोगों ने बिल्डर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग की लिफ्ट में एक लड़की भी फंस गई थी। शिकायत के बाद भी लिफ्ट को दुरुस्त नहीं किया।

ये भी पढ़े :- Haryana Land Price Hike: हरियाणा में जमीन खरीदने वालों को लगेगा झटका, अगले महीने बढ़ेगा कलेक्टर रेट