हरियाणा के फरीदाबाद में में एक दर्दनाक हादसा हो गया। फतेहपुर बिल्लौच और डीग के बीच में सड़क पर आ रही बस ने बाइक को टक्कर मारी और बाइक चालक नाबालिग को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फतेहपुर बिल्लौच गांव के रहने वाले आजाद फौगाट का 15 वर्षीय बेटा बॉबी बाइक पर अपने घर के लिए जा रहा था। गुरुवार की रात रास्ते में हनुमान मंदिर के पास पीछे से आ रही बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बॉबी बाइक सहित नीचे गिर गया और बस ने उसे कुचल दिया।
इसके बाद बॉबी को गंभीर हालत में सेक्टर-8 निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।