ED Raid in GurugramED Raid in Gurugram

ED Raid in Gurugram। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने 8 और 9 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम और जींद में चार ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई मेसर्स प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटर सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के विरुद्ध की गई।

ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की। जांच में सामने आया कि यह कंपनी अपने प्रोबो ऐप और वेबसाइट के जरिए देशभर में गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए का कारोबार कर रही थी।

वहीं, छापेमारी के दौरान ईडी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डाटा मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा ईडी ने इस कंपनी के द्वारा किए गए 284.5 करोड़ रुपये के निवेश (एफडी और शेयरों में) को भी फ्रीज कर दिया है। साथ ही तीन बैंक लॉकरों को भी सील किया गया है। ईडी की जांच अभी जारी है और इस पूरे सट्टेबाजी नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।