Yamuna Nagar newsYamuna Nagar news

Yamuna Nagar: प्रतापनगर क्षेत्र के फर्टिलाइजर विक्रेता को डिजिटल अरेस्ट कर तीन लाख 10 हजार रुपये ठग लिए गए। ठगों ने उन्हें पुलिस अधिकारी बनकर जाल में फंसाया। धमकी दी कि उसका वारंट जारी हो चुका है।

यदि कॉल डिस्कनेक्ट की तो उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी बातों में फंसकर रुपये दे दिए। लगभग दो घंटे तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा गया। बाद में उन्होंने अपने दोस्त से इस बारे में बात की तो पता लगा कि यह साइबर ठगी है। जिसके बाद हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।

विक्रेता ने बताया कि उनके पास पांच जुलाई को कॉल आई। वह जल्दबाजी में नहीं देख सके और कॉल रिसीव कर ली। कॉल करने वाले ने उन्हें ट्राई विभाग से बताया और कहा कि आपके नंबर से सिम जारी हुए हैं। जिसका मिसयूज हुआ है।

यहां तक कि ठगों ने आधार नंबर भी बताया। कहा गया कि आपके नंबर से अश्लील वीडियो भेजी गई है। इस नंबर की 17 शिकायतें हैं। एक क्राइम का भी केस है। मुंबई में यह केस दर्ज हुए हैं। यहां से थाने में कॉल ट्रांसफर कर दी गई।

कंफर्म करने के बहाने उलझाए रखा कॉल पर

जब कॉल थाने में ट्रांसफर की गई तो वहां से बताया गया कि सीबीआइ के पास केस है। एक एयरवेज के मालिक ने पांच हजार करोड़ का घोटाला किया है। उसमें से दस प्रतिशत कमीशन के रूप में आपको मिले हैं। धमकी दी कि आपको अरेस्ट किया जाएगा।

कॉल करने वाले ने पूरी तरह से डरा दिया। यहां तक कि आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित सभी दस्तावेज भी वाट्सएप पर भेज दिए। फोटो में भी सीबीआइ का लोगाे दिख रहा था। यह भी धमकी दी कि यदि कॉल डिस्कनेक्ट की तो स्थानीय पुलिस भेजकर तुरंत परिवार सहित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसके बाद बातें करते रहे और कहा गया कि यदि इससे बचना चाहते हो तो रुपये देने होंगे। घबराकर उन्हें तीन लाख 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद कॉल कटी तो तुरंत दोस्त को कॉल की।

पुलिस लगातार कर रही जागरूक

जिला पुलिस की ओर से डिजिटल अरेस्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसके बावजूद लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं। जिला पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि कोई भी पुलिस अधिकारी, सीबीआई या कोई अन्य अधिकारी मोबाइल पर आनलाइन रुपयों की मांग नहीं करता।

फर्जी अरेस्ट वारंट दिखाकर यह ठगी करते हैं। ऐसे ठगों से बिल्कुल नहीं घबराएं और 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। न ही उनके दिए अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करें।