मानेसर थाना क्षेत्र के नाहरपुर कासन गांव में शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद मामा की उसके ही भांजे ने सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भांजे ने मनगढ़ंत कहानी बनाई, लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच सामने आ गया। मानेसर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर भांजे के विरुद्ध केस दर्ज कर सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश के गोंडा के बिशनपुर कला गांव में रहने वाले जगन्नाथ यादव ने बताया कि वह और उनके भाई 40 वर्षीय बद्रीनाथ नाहरपुर कासन में किराये पर रहते थे। दोनों के कमरे अलग-अलग थे। बद्रीनाथ नाहरपुर कासन गांव में आरा मशीन पर कार्य करते थे। बद्रीनाथ के कमरे में भांजा गोंडा के रकुरापुर गांव का रहने वाला राहुल उर्फ ननके भी रहता था।
राहुल और बद्रीनाथ एक साथ पी रहे थे शराब
बताया जाता है कि रविवार रात राहुल और बद्रीनाथ एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर राहुल ने कमरे में पड़े डंडे से बद्रीनाथ के सिर पर तेज वार कर दिया। इससे बद्रीनाथ की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित अन्य लोगों के साथ बद्रीनाथ को फोर्टिस अस्पताल ले गया। अस्पताल से पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपित ने गुमराह किया और बताया कि वह बाहर गया हुआ था। जब आया तो देखा कि उसके मामा के सिर में चोट लगी हुई है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की घटना स्वीकार की। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।