भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) रविवार को कुश्ती खिलाड़ी व जुलाना से विधायक विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी में एक समारोह में पहुंचे। कस्बा बौंद कलां में इस समारोह का आयोजन राजपूत सभा की ओर से वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रचना परमार के सम्मान में रखा गया था।

कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा से ही इस बार भी ओलिंपिक में गोल्ड मेडल आएगा। इस दौरान ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती को जो नुकसान होना था हो चुका, इसके बावजूद सरकार खेल व खिलाड़ियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के लिए 80 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

साथ ही उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव माफ करने का है और वे अपने स्वभाव को कभी नहीं छोड़ेंगे। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के दादरी आगमन पर कुछ खापों व संगठनों द्वारा विरोध की चेतावनी के चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे।

समारोह में लोकसभा सदस्य धर्मबीर सिंह और दादरी के विधायक सुनील सांगवान भी शामिल हुए। लेकिन दोनों बृजभूषण शरण सिंह के पहुंचने से पहले ही आगे कार्यक्रम होने का हवाला देकर चले गए थे।