Weather UpdateWeather Update

हरियाणा में 17 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में भारी उछाल आएगा। वहीं, 19 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 मई तक बारिश के भी आसार हैं।

इस माह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वीरवार को दिन का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया। कुछ स्थानों पर लू भी चली। भारतीय मौसम विभाग ने भी दो दिन के लिए भीषण गर्मी के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री के पार जाने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलते ही एक बार फिर से पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है, जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। वीरवार को मौसम साफ व शुष्क रहा। इस दौरान तेज धूप व गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया। हालांकि दिन ढलने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वीरवार को दो-तीन जिलोंं को छोड़कर सभी जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। पलवल में यह 44 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक रहा। वहीं, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा।

25 मई से होगा नौतपा शुरू
17 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में भारी उछाल आएगा। वहीं, 19 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 मई तक बारिश के भी आसार हैं। इसके साथ ही आमजन को दक्षिणी पश्चिमी नमी वाली हवाएं चलने से उमसभरी गर्मी से भी रू-ब-रू होना पड़ेगा। इस बार 25 मई से नौतपा शुरू होगा, जो कि 2 जून तक चलेगा।

ये रहा अधिकतम तापमान
अंबाला-42.2 डिग्री
हिसार-42.5 डिग्री
करनाल-40.6 डिग्री
महेंद्रगढ़-42.5 डिग्री
रोहतक-43.0 डिग्री
भिवानी-42.7 डिग्री
फरीदाबाद-40.6 डिग्री
जींद-41.5 डिग्री
नूंह-40.8 डिग्री
पलवल-44.0 डिग्री
रेवाड़ी-41.0 डिग्री
गुरुग्राम-40.6 डिग्री