pakistani spypakistani spy

पानीपत। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज की मूवमेंट, ट्रेनों के आवागमन, सैन्य अधिकारियों की पत्रकारवार्ता व देश के माहौल की पाकिस्तान में जानकारी देने वाले पाकिस्तानी जासूस (Pakistani Spy) को सीआईए वन ने गिरफ्तार किया गया है।

जासूस उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला और यहां हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के पास रहता था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था।

फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था आरोपी | Pakistani Spy

आरोपी जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह यहां एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार नौमान इलाही (24) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। जो यहां हॉली कॉलोनी में रहती है।

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में हवस के भूखे दरिंदों से राह चलते लोगों ने युवती को करवाया मुक्त, खबर पढ़ उड़ जाएंगे होश

नौमान भी उसी के पास रह रहा था। पहले उसने सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में नौकरी की। पानीपत पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हो चुका है।

आरोपी के मोबाइल जांच से हुआ खुलासा | Pakistani Spy

फिर भी पुलिस एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच कर रही है। इसी मामले में नौमान इलाही के फोन नंबर से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई। जिसकेबाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई।पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की, तो पता चला कि वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था। जिसे वह भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भेज रहा था। हालांकि, उसने कैसी जानकारियां भेजीं, इसके बारे में पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।