Panipat CrimePanipat Crime

Panipat Crime: पानीपत-रोहतक हाईवे पर लक्ष्य स्कूल नौल्था के पास पीर की मजार पर रहने वाले साधु की गला रेत हत्या कर दी। मृतक की पहचान जींद के सफीदों के मुहाना निवासी सत्यवान (50) पुत्र रतीराम के रूप में हुई।

गांव के 5 लोग लिए गए हिरासत में

रविवार सुबह सूचना पर इसराना थाना पुलिस, एफएसएल व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने साधु के बेटे अशोक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि गांव नौल्था में लक्ष्य स्कूल के साथ लगती जमीन पर पीर बना हुआ है। जहां गांव के सैकडों ग्रामीण पूजा करने आते हैं। पीर पर पिछले छह वर्ष से साधु रहता व देखरेख कर था। शनिवार रात को अज्ञात ने साधु का गला रेतकर हत्या कर दी। साधु का शव पीर के बाहर तख्त पर मिला। आधा शरीर तख्त व आधा नीचे लटक रहा था। हत्या से ग्रामीणों में रोष है।

छह साल पहले छोड़ दिया था घर, भिक्षा मांग भरता था पेट

साधु के बेटे अशोक कुमार निवासी मुआना, सफीदों हाल घरौंडा ने दी पुलिस शिकायत में बताया कि वह दो भाई-बहन हैं। छह साल पहले उनके पिता ने घर छोड़ दिया था और नौल्था में पीर पर रहते थे। भिक्षा मांग गुजारा करते थे। शनिवार रात को किसी ने उनकी तेजधार हथियार से गला रेत हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- Charkhi Dadri News: मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में बड़ी चोरी, गेट तोड़कर 5 किलो सोना और 14 लाख रुपये ले उड़े बदमाश