जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के Family of Lieutenant Vinay Narwal पिता राजेश नरवाल ने सरकार से अपने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। करनाल में मीडिया से बातचीत में राजेश नरवाल ने अपने बेटे के आगामी जन्मदिन (1 मई) को यादगार बनाने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की और देशवासियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की।

विनय के जन्मदिन को रक्तदान से बनाएंगे यादगार
राजेश नरवाल ने कहा कि कल विनय का जन्मदिन है। हमने तय किया था कि कश्मीर से लौटने के बाद उसका 27वां जन्मदिन पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाएंगे। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। उन्होंने बताया कि विनय की याद में करनाल की सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि जहां भी संभव हो, विनय को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करें। राजेश ने कहा कि विनय की छुट्टियां खत्म होने के बाद वह कोच्चि में अपनी ड्यूटी पर लौटने वाला था, लेकिन आतंकी हमले ने उनके सपनों को छीन लिया।
युवा देश सेवा के लिए आएं आगे- मां की अपील
विनय की मां आशा नरवाल ने भावुक होते हुए कहा कि 1 मई को हमारे बेटे का जन्मदिन है। हमने इसके लिए पहले से तैयारी कर रखी थी, लेकिन भगवान ने उसे हमसे छीन लिया।” उन्होंने देश के युवाओं से अपील की कि वे देश सेवा के लिए आगे आएं और अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित करें। आशा ने कहा कि विनय ने देश के लिए अपनी जान दी। हर युवा को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
पहलगाम हमले में खोया करनाल का लाल
26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो कोच्चि में तैनात थे, अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, और 19 अप्रैल को करनाल में रिसेप्शन हुआ था। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें विनय समेत 26 लोगों की जान चली गई। हिमांशी ने बताया कि आतंकियों ने विनय का धर्म पूछा और नकारात्मक जवाब मिलने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘गायब’ ट्वीट पर अनिल विज का हमला, बोले – हर हिंदुस्तानी के दिल को झकझोरने वाला है ये बयान
सरकार से शहीद का दर्जा और न्याय की मांग
राजेश नरवाल ने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ। मैं सरकार से मांग करता हूं कि विनय को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि आतंकियों को सजा देने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। विनय के दादा हवा सिंह, जो हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड हैं, ने भी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
हरियाणा सरकार का सहयोग
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने Family of Lieutenant Vinay Narwal को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। सैनी ने विनय के अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार को सांत्वना दी और कहा कि हरियाणा सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।