Anil vij ambalaAnil vij ambala

हरियाणा में अनिल विज परिवहन, ऊर्जा और श्रम विभाग संभाल रहे हैं, अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वह कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर तीखे हमले कर चुके हैं। 

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए ‘गायब’ ट्वीट की कड़ी निंदा की है। विज ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा कि बहुत आपत्तिजनक और हर हिन्दुस्तानी के दिल को चीरने वाला ट्वीट इन्होंने किया है। ये समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का है। हर हिन्दुस्तानी को प्रण लेना चाहिए कि इस घड़ी में हम नरेंद्र मोदी के साथ हैं।