दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट चलाई जाएगी, जिसको लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इस ट्रेन में दिल्ली से अमृतसर पहुंचने के लिए 2 घंटे का समय लगेगा। बुलेट ट्रेन का ट्रैक को बनाने के लिए हरियाणा और पंजाब के 343 गावों की जमीन अधिग्रहण करेगी। 

हरियाणा के इन स्टेशनों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन परियोजना की लंबाई 465 किलोमीटर रहेगी, जिसका संचालन दिल्ली से किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 61 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। बुलेट ट्रेन दिल्ली के बाद हरियाणा के बहादुरगढ़, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसके बाद फिर ट्रेन चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर स्टेशन है। वहीं, इस ट्रेन का हरियाणा में स्टॉपेज झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों ही स्टेशन पर होगा। 

350 किमी होगी बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में जिन किसानों की जमीन ली जाएगी उन्हें सरकार जमीन का 5 गुना ज्यादा मुआवजा देने वाली है। इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किमी. प्रति घंटा और औसत स्पीड 250 किमी. प्रति घंटा तक रहेगी। ट्रेन में एक बार में करीब 750 यात्रियों को ले जाया जा सकता है। बुलेट ट्रेन में दिल्ली से अमृतसर मात्र 2 घंटे में सफर पूरा किया जाएगा।