फरीदाबाद। बड़खल झील के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। झील पानी से लबाबल है और अब घाट बनाए जा रहे हैं। असमाजिक तत्व कोई गलत हरकत न करें और झील के अंदर कोई न उतरे, इसलिए यहां पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाती है।

पाली पुलिस चौकी में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) मालीराम की भी यहीं पर ड्यूटी है। मंगलवार को वह गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं कभी दंड-बैठक करते तो कभी युवाओं को कसरत करने के नियम सिखा रहे थे।

एसपीओ से खूब हंसी-ठिठौली करते नजर युवा

एसपीओ की इस हरकत को किसी ने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि ड्यूटी के दौरान एसपीओ को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन मौके पर मौजूद युवा एसपीओ से खूब हंसी-ठिठौली करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस बारे में जब पाली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने भी इस हरकत को गलत बताया। कहा कि मामले की जांच की जाएगी और कुछ गलत किया है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।