हरियाणा के आईएएस अफसरों की अचल संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है। यह ब्यौरा उन्होंने खत्म हुए वित्तीय वर्ष में दिया है। इसके मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम और पंचकूला में संपत्ति है। 

वहीं, राज्य की गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। उनकी अचल संपत्ति मोहाली, लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और नई दिल्ली में स्थित है। राज्य के चर्चित आईएएस अशोक खेमका की अचल संपत्ति पॉश इलाकों में है। उनकी संपत्तियां सनी एंक्लेव मोहाली, गुरुग्राम व पंचकूला मनसा देवी में स्थित है।

जनवरी में केंद्र को भेजा संपत्ति का ब्योरा

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संसद में पेश की गई डीओपीटी विभाग की स्थायी संपत्ति की रिपोर्ट संसद में पेश की गई थी, जिसमें बताया गया था कि कई आईएएस अफसरों ने अपनी अचल संपत्ति का लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया है। ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हरियाणा के आईएएस अफसरों ने जनवरी में ही अपनी संपत्ति का ब्यौरा केंद्र सरकार को भेज दिया था।

किस आईएएस के पास कितनी संपत्ति

1. 1989 बैच के विवेक जोशी
गुरुग्राम के केंद्रीय विहार में 1440 स्क्वायर फीट का फ्लैट है, जिसकी कीमत मौजूदा समय में करीब सवा करोड़ रुपये है। इससे उन्हें करीब साढ़े तीन लाख रुपये की सालाना कमाई होती है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर में उनका एक फ्लैट है। जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है। इससे उन्हें 2.25 लाख रुपये की कमाई होती है।

2. 1990 बैच के अनुराग रस्तोगी
यूपी के हसनपुर में 2.311 हेक्टेयर आम का बाग है, जो उनकी पैतृक संपत्ति है। इससे उन्हें सालाना सवा तीन लाख की कमाई होती है। पंचकूला एमडीसी के सेक्टर चार में रेजिडेंशियल प्लॉट है। इसमें आधा शेयर पत्नी के नाम है। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ 30 लाख है। यह उन्होंने करीब दो साल पहले खरीदा था। वहीं गुरुग्राम सिटी में 170 लाख रुपये का चार बीएचके फ्लैट है। इसकी हर महीने 54450 रुपये की प्रति महीने कमाई है।

3.1990 बैच के सुधीर राजपाल
गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी में 7.50 करोड़ रुपये का प्लॉट है। हालांकि उन्होंने यह प्लॉट आईएएस में सलेक्शन होने से पहले मात्र तीन लाख रुपये में खरीदा था। इससे उन्हें साल 18 लाख रुपये की कमाई होती है। नई दिल्ली के द्वारका में करीब डेढ़ करोड़ की कीमत का दो बीएचके फ्लैट पत्नी के नाम है। यह फ्लैट उनकी पत्नी ने खरीदा था। इससे सालाना कमाई तीन लाख रुपये है। कोलकाता में तीन बीएचके फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख है। इससे भी करीब तीन लाख की कमाई होती है। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड में दो करोड़ का 3 बीएचके फ्लैट है। इससे करीब छह लाख रुपये की कमाई है। हिसार में करीब पौने 16 लाख की कीमत का 92 स्कावयर का प्लॉट है। वहीं, पंचकला के एमडीसी सेक्टर दो में एक करोड़ 14 लाख की कीमत का फ्लैट है।

4. 1990 बैच की डा. सुमिता मिश्रा
मोहाली की आईएएस-पीसीएस सोसाइटी में डेढ़ करोड़ की कीमत का प्लॉट। इसमें उनके पति का भी हिस्सा है। लखनऊ के मिर्जापुर गांव में 25 लाख का रेजिडेंशियल प्लॉट, लखनऊ के बख्शी तालाब के बरगदी मठ में 7200 वर्ग फुट जमीन, लखनऊ के गोमती नगर में 300 स्कावयर मीटर का प्लॉट, लखनऊ के तीवारपुर गांव में 4100 स्कावयर फीट का प्लॉट, न्यू चंडीगढ़ में करीब 1.25 करोड़ का 250 स्कवायर यार्ड का प्लॉट, नई दिल्ली के हौज खास में 3.51 करोड़ का फ्लोर है।

5.1991 बैच के अशोक खेमका
सनी एंक्लेव में 55 लाख की कीमत का फ्लैट। गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित आभास को-आपरेटिव ग्रुप हाउसिंग में तीन करोड़ की कीमत का फ्लैट है। इससे उन्हें सालाना सात लाख रुपये की कमाई होती है। वहीं, मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर दो में 2.60 करोड़ की कीमत का फ्लैट भी है।

हरियाणा के आईपीएस की संपत्ति का ब्यौरा

डीजीपी शत्रुजीत कपूर
पंजाब के फगवाड़ा में भाई व मां के साथ संयुक्त जमीन, यमुनानगर के जगाधरी में 770 वर्ग गज का प्लॉट, गुरुग्राम के सेक्टर 42 में चार करोड़ की कीमत का एक कनाल का प्लाट। इससे सालाना करीब 1.6 करोड़ की कमाई। पंजाब के पुलिस वेलफेयर को-आपरेटिव सोसाइटी के सदस्य। प्लॉट के लिए 10.50 लाख रुपये का निवेश। पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस प्राइमरी कंज्यूमर सोसाइटी में 500 वर्ग गज के प्लॉट के लिए 29 लाख का निवेश। गुरुग्राम में दो करोड़ की कीमत का फ्लैट, पंचकूला के एमडीसी सेक्टर दो में तीन करोड़ का फ्लैट।

अलोक कुमार राय, डीजीपी
मोहाली के मुल्लांपुर में दो करोड़ का प्लॉट, अंबाला में पांच करोड़ का गोदाम, गुरुग्राम में ढाई करोड़ का प्लॉट, यूपी के गाजीपुर में 50 लाख की कीमत की कॉमर्शियल प्राॅपर्टी, गाजीपुर में तीन करोड़ की जमीन, शाजीपुर में दो करोड़ की 50 बीघा जमीन, गाजीपुर में 50 लाख की कामर्शियल प्रॉपर्टी, गाजीपुर में दो करोड़ का रेजिडेंशियल प्लॉट है। हालांकि इनके पर अधिकतर संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है।

ओमप्रकाश सिंह, डीजीपी
गुरुग्राम में दो करोड़ 60 लाख की कीमत का रेजिडेंशियल प्लॉट है। जिससे उन्हें सालाना 37 लाख रुपये की कमाई होती है। गुरुग्राम में 2.12 करोड़ का प्लॉट इससे उन्हें करीब पौने 20 लाख की कमाई होती है। बिहार में एक पैतृक जमीन है, जिसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। पंचकूला के पिंजौर में जमीन है, जिसके लिए उन्होंने 2020 में 35 लाख रुपये दिए थे।

अश्विंदर सिंह चावला, एडीजीपी
रोमानिया में 20 लाख की कीमत की कृषि भूमि। पत्नी के नाम है। मोहाली में 3.5 करोड़ की कीमत का घर, लुधियाना में 1.25 करोड़ का घर, गुरुग्राम में 1.70 करोड़ की दुकान, गुरुग्राम में पत्नी के नाम 3.15 करोड़ की दुकान, मोहाली में बेटे के नाम आठ लाख की दुकान, फतेहगढ़ में 35 लाख की जमीन, रूपनगर में पत्नी के नाम 30 लाख की जमीन, गुरुग्राम में बेटे के नाम 1.95 करोड़ की दुकान, गुरुग्राम में पत्नी के 1.17 करोड़ की कीमत का आफिस स्पेस, रूपनगर में पत्नी के नाम 11.50 लाख की कीमत की जमीन, मोहाली में बेटी के नाम दस लाख का प्लॉट

संजय कुमार, एडीजीपी
पंचकूला एमडीसी सेक्टर 2 में 1.14 करोड़ का फ्लैट, जो अभी निर्मित नहीं है। बिहार के सारण में पांच एकड़ जमीन। इसकी कीमत करीब चार से पांच करोड़ है। यह संयुक्त परिवार की संपत्ति है। इससे सालाना करीब दस लाख की आय होती है।