जालंधर : जागरण टीवी शिकागो आज पूरे विश्व मे अपने भक्तिमय कार्यक्र मों के द्वारा लोगों को भगवान से जोड़ने का एक अहम ज़रिया बन चुका है। लोग जागरण टीवी शिकागो के साथ जुड़कर भजन संध्या, आरती व अन्य भक्तिमय कार्यक्रमो के साथ भगवान का आशीर्वाद हासिल कर रहे है।
एक तरफ जहां जागरण टीवी शिकागो धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए योगदान कर रहा है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए भी अपना बाखूबी किरदार निभा रहा है। इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए जागरण टीवी शिकागो के फाउंडर डा.अवि वर्मा समाज हित में अपने स्वर्गीय पिता प्रिंसिपल बीआर वर्मा की याद में एसडी हायर सकेंडरी स्कूल शाम चौरासी में छात्नों के लिए एक कंप्यूटर लैब बनवाई है। जिससे बच्चे स्कूल में कम्यूटर की अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।
बता दें कि श्री बीआर वर्मा 1969 से 1987 तक एसडी हायर सकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके है। कंप्यूटर लैब बनाने का पूरा खर्चा जागरण टीवी शिकागो के फाउंडर डा. अवि वर्मा की तरफ से किया गया है। डा. अवि वर्मा अपने पिता श्री बीआर वर्मा के नाम पर अलग अलग स्कूल और कालेजों में स्कालरशीप स्कीम भी शुरू की जा रही है, जो कि आर्थिक तौर पर पिछड़े बच्चों और पढ़ने में होशियार बच्चों को दी जाएगी।
कम्पयूटर लैब का निर्माण डा.अवि वर्मा के छोटे भाई व रिटायर्ड प्रिंसिपल डा. वरिंद्र वर्मा की निगरानी में किया गया है। जागरण टीवी शिकागो के फाउंडर डा. अवि वर्मा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय प्रिंसिपल बीआर वर्मा अच्छी सोच के व्यक्ति थे, जिन्होने दूसरो को हमेशा सही रास्ता दिखाया, उन्होने जिन नौजवानो को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया आज वही नौजवान और उनके परिवार के हरेक सदस्य उनके पिता के द्वारा दी गई शिक्षा को याद करते है। डा. अवि वर्मा जी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम वर्मा सहित बात करते हुए बताया कि इस स्कूल से उनकी आत्मा जुड़ी हुई है, और कहा कि आज अपने पिता के कदमो पर चलकर ही मैं समाज को सही दिशा देने में सक्षम हूं।
इस अवसर पर स्वर्गीय प्रिन्सिपल वी. आर वर्मा जी के परिवार की चार पीढ़ियाँ तथा..सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ. देशबंधु जी, सचिन डॉ. गुरदीप शर्मा जी, प्रिन्सिपल डॉ. राजीव कुमार जी, प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुश्री सोनिया संधीर एवं स्टाफ मेंबर श्रीमती बलजिंदर कौर, श्री निशान सिंह, श्री बलवीर सिंह, श्रीमती इंदिरजीत कौर, सर्वजीत कौर, राजविंदर कौर, रेखा रानी, जसवंत कौर, रतिका, मनीषा, प्रभजोत कौर, विजय कुमार उपस्थित थे।