HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा ओलंपिक संघ (एचओए) के चुनाव में इस बार कई बड़े नामों ने दावेदारी पेश की है। महासचिव पद के लिए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता मीनू बेनीवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता मुकेश शर्मा, और सह सचिव पद के लिए हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के खेल अधिकारी रविंदर पन्नू ने नामांकन दाखिल किया है।

30 मार्च को होगा मतदान

नामांकन पत्रों की छंटनी शुक्रवार को होगी, जबकि मतदान 30 मार्च को निर्धारित है। चुनाव में खेल संगठनों के पदाधिकारी और पांच आईएएस अधिकारियों ने भी दावेदारी की है।

मीनू बेनीवाल और पंवार मजबूत उम्मीदवार

मीनू बेनीवाल, जो ऐलनाबाद क्षेत्र में प्रभावी माने जाते हैं, भाजपा-जजपा गठबंधन में अहम भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, मंत्री कृष्ण लाल पंवार के प्रशासनिक अनुभव और सरकार में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें भी एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

कुछ दिग्गजों की हो सकती है निर्विरोध जीत

सूत्रों के अनुसार, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मीनू बेनीवाल, मुकेश शर्मा और रविंदर पन्नू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। शुक्रवार को नामांकन की छंटनी के बाद कुछ उम्मीदवारों के नाम पर निर्विरोध जीत की मुहर लग सकती है।

हाई कोर्ट की निगरानी में हो रहे हैं चुनाव

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का प्रशासक नियुक्त किया है, जो इस चुनाव को करवाने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।