Jind News जींद के बस स्टैंड के पास स्थित एक मिठाई की दुकान के मालिक ने अपने नौकर के साथ मारपीट कर दी। अमरावली खेड़ा गांव के रहने वाले अनिल ने पुलिस को बताया कि वह करीब अढ़ाई महीने से इस दुकान पर काम कर रहा था। शुरुआत में मालिक गौरव ने उसे ₹12,000 महीना वेतन दिया, लेकिन अगले महीने ₹9,000 कर दिया।

पैसे मांगने पर हुई पिटाई
अनिल ने 15 दिन काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी। जब वह 1 मार्च को अपनी 15 दिनों की मजदूरी ₹4,500 लेने दुकान पर पहुंचा, तो गौरव ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर बहस होने लगी और गौरव ने अनिल को जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया।
चोटिल होकर हुई आंखों की रोशनी खत्म
गौरव ने अनिल की आंख पर भी वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर अनिल किसी तरह अपने गांव पहुंचा। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर चोट के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों की राय: रोशनी लौटने की उम्मीद नहीं
पीड़ित की आंखों की गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन के बावजूद उसकी आंखों की रोशनी वापस नहीं आ सकेगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।