HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों के लिए महाकुंभ मेले को लेकर अहम घोषणा की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर जिले से श्रद्धालुओं के लिए रोजाना बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह विशेष बस सेवा 5 फरवरी से शुरू होगी, जिससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में सुविधा मिलेगी।

हर जिले से रोजाना चलेगी बस

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों से रोजाना एक रोडवेज बस महाकुंभ के लिए रवाना होगी। श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए यह बस सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा उन भक्तों के लिए राहत लेकर आई है जो महाकुंभ मेले में शामिल होना चाहते हैं।

चंडीगढ़ से भी होगी विशेष बस सेवा

हरियाणा के अलावा, चंडीगढ़ से भी महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) द्वारा चलाई जा रही यह एसी बस रोजाना सेक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। इससे चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भी आसानी से महाकुंभ पहुंच सकेंगे।