हरियाणा खेल विभाग ने ‘खेलो इंडियाÓ को राज्य के अन्य स्थानों पर पहुंचाने की पहल करते हुए खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट से ‘खेलो इंडिया स्माल सेंटर (केआईसी) सरकारी संगठन स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना के तहत प्रदेश के सिरसा सहित फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, मेवात, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, रोहतक तथा सोनीपत में खेलो इंडिया केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र खोलने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में 15 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।