रोहतक: होली के त्योहार को देखते हुए जिला पुलिस अब अलर्ट मोड में आ गई है। डीएसपी डॉक्टर रविंद्र का कहना है कि त्योहार पर हुड़दंग बाजी करने वाले व्यक्तियों की खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहरी क्षेत्र में 28 नाके लगाए जाएंगे व ग्रामीण क्षेत्र में 25 नाके लगाए जाएंगे।
पुलिस पीसीआर, राइडर के जरिए गस्त करती रहेगी तो वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष पुलिस बल द्वारा नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी थानों में पुलिस तैनात रहेगी अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पकड़ा जाता है या उसकी सूचना मिलती है उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। डीएसपी रविंदर का कहना है कि इस दौरान जेल से आए हुए कैदियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। क्योंकि कुछ व्यक्ति पुरानी रंजिश के तहत घटना को अंजाम देते हैं,लेकिन अबकी बार जेल प्रशासन से मिलकर ऐसे व्यक्तियों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। अगर कोई कैदी पैरोल के दौरान त्योहार पर किसी घटना को अंजाम देता है तो आगे उसकी छुट्टियां व पैरोल की अर्जी भी खारिज की जाएगी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि होली के त्योहार को प्यार से मनाएं। पुलिस उनकी सेवा में तत्पर है।