Haryana News हांसी पुलिस और 4 जनवरी की रात भैणी अमीरपुर में साहिल नामक युवक की हत्या के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना दिल्ली रोड पर गोकुल धाम के पास देर रात हुई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
घटना के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों अजय उर्फ अमन (भैणी अमीरपुर निवासी) और राहुल (पेटवाड़ निवासी) के पैरों में गोली लगी। एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली।
अवैध हथियार बरामद
घटना स्थल से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, देसी कट्टा और जिंदा राउंड बरामद किए। दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में हिसार रेफर किया गया है।
हत्या के पीछे का मामला
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 4 जनवरी को नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में साहिल और उसके चाचा अशोक पर अजय उर्फ अमन ने गोली चलाई थी, जिसमें साहिल की मौत हो गई थी। आरोपी घटना के बाद से फरार थे।
स्पेशल स्टाफ की कार्रवाई
मुठभेड़ स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज रविकांत के नेतृत्व में हुई। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गोकुल धाम के पास आरोपियों को घेरने की योजना बनाई, जहां मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मामला दर्ज
दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की बात कही है।