HARYANA VRITANT

Jhajjar News हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश का इतिहास इस बात का गवाह है कि जहां कांग्रेस एक बार सत्ता में आती है, वहां वह दोबारा लौटकर नहीं आती। इसके विपरीत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन के बलबूते पर अपने शासन वाले राज्यों में स्थिरता बनाए रखती है।

सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए आम जनता से उनके उच्च आदर्शों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने अपने जीवन में जनहित को सर्वोपरि रखा और इन्हीं मूल्यों के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। मंत्री बुधवार को झज्जर लघु सचिवालय में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।

बाबा साहेब के अपमान का आरोप

मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सबसे अधिक अपमान कांग्रेस ने किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह न केवल बाबा साहेब के चुनाव हराने में शामिल रही, बल्कि अब उनके नाम पर धरना-प्रदर्शन कर रही है।

हरियाणा में कांग्रेस का नेतृत्व संकट

कांग्रेस द्वारा हरियाणा में सीएलपी लीडर न बनाए जाने पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास संगठन की कमी है। उन्होंने कहा कि संगठनहीन पार्टी केवल बड़े-बड़े दावे कर रही है और माननीय गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

पंजाब सरकार को किसानों के मसले सुलझाने की सलाह

खन्नौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने इसे पंजाब का मामला बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को इस मुद्दे का समाधान करना चाहिए।

एमएसपी पर हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता

कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद रही है। यह कदम किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की गारंटी है।

इस प्रकार कृषि मंत्री ने भाजपा की संगठनात्मक ताकत की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस की कमजोरियों पर निशाना साधा और किसान व जनहित के मुद्दों पर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।