HARYANA VRITANT

Rohtak News स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का रोहतक से खास लगाव था। वह अक्सर यहां आते और लोगों से मिलते थे। 1996-97 के दौरान प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने रोहतक से गए प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली स्थित पीएम हाउस बुलाया। मुलाकात के दौरान जब प्रतिनिधि सुखबीर चंदेलिया उनसे हाथ मिलाने को खड़े हुए, तो अटल बिहारी ने हंसते हुए कहा, “पहले देसी घी के लड्डू खिलाऊंगा, आप नहीं, मैं सभी से हाथ मिलाऊंगा।”

हंसी-ठिठोली से भरा पीएम हाउस का माहौल

रोहतक से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ अटल बिहारी ने गर्मजोशी से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक सदस्य से कुर्सी पर जाकर बात की और हालचाल पूछा। उनकी सरलता और विनम्रता ने सभी का दिल जीत लिया।

1955 का गोहाना अड्डा: जब अटल ने किया मंत्रमुग्ध

अटल बिहारी वाजपेयी ने 1955 में गोहाना अड्डे पर एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। उनके धारा प्रवाह भाषण ने श्रोताओं को ऐसा सम्मोहित किया कि किसी को समय बीतने का एहसास ही नहीं हुआ। उनके चुटीले अंदाज और सटीक शब्दों का जादू लोगों पर छा गया।

नारायण निवास की यादें

अटल बिहारी वाजपेयी का रोहतक प्रवास छोटूराम चौक स्थित नारायण निवास में अक्सर होता था। सुनील गोयल के अनुसार, अटल बिहारी 20 से अधिक बार यहां आए। उनकी उपस्थिति से नारायण निवास के किस्से आज भी जीवंत हैं।

रोहतक की राजनीति में जनसंघ काल से योगदान

अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ के समय से ही रोहतक को अपनी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया। यहां की मिट्टी में उनके भाषणों और विचारों की गूंज आज भी महसूस की जाती है।