HARAYANA VRITANT

Chandigarh News हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों के आदेश जारी किए। प्रमुख नियुक्तियों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को गृह सचिव और अनुराग रस्तोगी को वित्तायुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही, सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य सचिव के साथ चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और आयुष विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां

आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों की जिम्मेदारी दी गई है। विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अशोक खेमका को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे सीधे परिवहन मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट करेंगे।

अन्य महत्वपूर्ण बदलाव

डी सुरेश को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। वहीं, अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

क्षेत्रीय स्तर पर नियुक्तियां

सीजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। एक श्रीनिवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी बनाया गया है।

महिला और बाल विकास विभाग में बदलाव

अमनीत पी. कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अभिलेखागार विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खेल और अन्य विभागों में बदलाव

संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। संजय जून को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार ने इन तबादलों के जरिए विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ करने और बेहतर संचालन सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।