HARYANA VRITANT

Rewari News रेवाड़ी के बावल कस्बा स्थित कटला बाजार में 11 नवंबर को दोपहर करीब पौने 12 बजे कोमल ज्वेलर्स पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 50 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और 30 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए। लूट के दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हरेंद्र को लगी।

लूटकांड में लापरवाही पर चार थाना प्रभारी निलंबित

इस लूटकांड के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे। एसपी गौरव राजपुरोहित ने लापरवाही बरतने पर बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद, और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

नाकाबंदी में लापरवाही बनी कार्रवाई की वजह

एसपी के अनुसार, वारदात के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए फ्लैश जारी किया गया था, लेकिन संबंधित थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी नहीं की गई। चारों थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने जवाब दिया, लेकिन वह असंतोषजनक पाया गया। बाकी तीन अधिकारियों ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।

मुख्यालय रहेगा पुलिस लाइन रेवाड़ी

निलंबित किए गए चारों इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन रेवाड़ी मुख्यालय में तैनात किया गया है। जांच पूरी होने तक उनकी ड्यूटी यहीं रहेगी।

एसपी की सख्त हिदायत

एसपी गौरव राजपुरोहित ने स्पष्ट किया कि विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्वेलर्स लूटकांड की गहनता से जांच जारी है, और जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी।