Kurukshetra News मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से पहले बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान शेखचिल्ली के मकबरे के पास से शुरू हुआ और पूरे शहर को 18 सेक्टरों में बांटकर संचालित किया गया।
गीता की धरती से स्वच्छता का संदेश
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि गीता की धरती कुरुक्षेत्र से ही श्री कृष्ण ने हजारों वर्ष पहले मानवता के लिए अमर संदेश दिया था। यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस पवित्र धर्मनगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें ताकि यहां आने वाले लोग स्वच्छता का संदेश लेकर लौटें।
सामाजिक और धार्मिक संगठनों की भागीदारी
इस स्वच्छता अभियान में शहर की सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे शहर को महाभारत के 18 अध्यायों के आधार पर 18 सेक्टरों में विभाजित कर सफाई की गई।
“धर्मनगरी की स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम गीता की इस पवित्र धरती पर रहते हैं। स्वच्छता को प्राथमिकता देना हमारा कर्तव्य है ताकि यह स्थान न केवल गीता के संदेश बल्कि स्वच्छता के संदेश के लिए भी दुनिया भर में जाना जाए।