पलवल। रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर Merchant Navy में कैप्टन की हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने ट्रेन से धक्का देकर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में जांच के लिए जीआरपी टीम गठित की है। पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-49 अनुपम महेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि छोटा भाई अमन अधिकारिक सर्वे के लिए दिल्ली से जबलपुर गया था। 17 नवंबर को जबलपुर से निजामुद्दीन दिल्ली गाड़ी संख्या-22181 गौंडवाना एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-4 में सीट नंबर 36 में यात्रा कर रहा था। 18 नवंबर को उन्हें फोन पर सूचना मिली कि अमन पलवल रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर वह अन्य परिजनों के साथ पलवल के जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। शव की पहचान अमन महेश्वरी के रूप में हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
जांच अधिकारी एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से नंबर लेकर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने शव की पहचान गुरुग्राम निवासी अमन महेश्वरी के रूप में की। 22 नवंबर को मृतक अमन महेश्वरी के भाई अनुपम महेश्वरी ने जीआरपी को लिखित शिकायत देकर हत्या की आशंका जताई। शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। टीम के ट्रेन में डिब्बे में सवार यात्रियों की पहचान कर रही है। उनसे पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद ट्रेन में हुई वारदात के बारे में जानकारी मिल पाएगी। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।