HARYANA VRITANT

Rewari News रेवाड़ी के बावल के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर की दुकान पर तीन बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी की घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। इस घटना की निंदा करते हुए बावल व्यापार संघ के प्रधान नरेश जैलदार की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में किसान नेता रामकिशन, नगर पालिका उप प्रधान अर्जुन, और अन्य व्यापारी भी शामिल हुए।

पुलिस की कार्रवाई पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी

बैठक के दौरान कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद विधायक डॉ. कृष्ण कुमार भी पंचायत में पहुंचे और एसपी से निरंतर संपर्क में होने की बात कही। उन्होंने थाना प्रभारी से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी।

25 नवंबर को हो सकती है बड़ी पंचायत

व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि अगर 24 नवंबर तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 25 नवंबर को दोबारा पंचायत बुलाई जाएगी। इस बैठक में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

दिनदहाड़े लूटपाट और फायरिंग

बता दें कि सोमवार को कटला बाजार में कोमल ज्वेलर की दुकान पर तीन बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान दो राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली दुकानदार प्रीतम के बेटे हितेंद्र के पैर में लग गई थी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।