Karnal News रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेकर अंशुल ने हरियाणा के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखा। लाहली में केरल के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 49 रन देकर सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन से अंशुल ने अनिल कुंबले और देबाशीष मोहंती जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना नाम जोड़ा। यह कारनामा करने वाले अंशुल हरियाणा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बचपन से ही क्रिकेट का जुनून
अंशुल के पिता उधम सिंह ने बताया कि उनका बेटा महज 11 साल की उम्र से क्रिकेट के लिए समर्पित था। इंद्री हलके के फाजिलपुर गांव से 22 किमी की दूरी तय करके वे उसे करनाल कोचिंग दिलाने ले जाते थे। किसान परिवार से होने के बावजूद उधम सिंह ने बेटे के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोच सतीश राणा ने बताया कि अंशुल समय का पाबंद और क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है।
भारतीय टीम में चयन का रास्ता साफ
अंशुल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम में चयन के करीब पहुंचा दिया है। दलीप ट्रॉफी में उन्होंने 16 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की पहली जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। कोच और पिता को उम्मीद है कि जल्द ही अंशुल भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे।
जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर
अंशुल ने पहली बार अंडर-14 जिला स्तरीय टूर्नामेंट में खेलते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इसके बाद अंडर-16 और अंडर-19 टीम में उनका चयन हुआ। उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इन टूर्नामेंट्स में उन्होंने हरियाणा के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए।
इमर्जिंग एशिया कप और दलीप ट्रॉफी में जलवा
इमर्जिंग एशिया कप में अंशुल ने तीन मैचों में 10 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। दलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी की ओर से खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में 16 विकेट झटके। अपने दूसरे मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए और दलीप ट्रॉफी में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बने।
मेहनत और समर्पण का नतीजा
अंशुल की सफलता उनकी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उनके पिता और कोच दोनों मानते हैं कि अंशुल का क्रिकेट के प्रति जुनून ही उन्हें यहां तक लेकर आया है। आज अंशुल न केवल हरियाणा के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए एक उभरता सितारा बनकर सामने आए हैं।