Palwal News गुरुवार सुबह पलवल के सराय खटेला गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़े ट्रक से एक निजी बस टकरा गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक है और घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और हादसे की वजह घना कोहरा बताई जा रही है।
धुंध में टकराए पांच वाहन
पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते पांच वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
चश्मदीद का बयान
बल्लभगढ़ के निवासी राजुद्दीन ने बताया कि उनका भाई समीम मथुरा स्थित संस्कृत कॉलेज के लिए निजी बस से निकला था। रास्ते में घने कोहरे के कारण बस सहित कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए।
घायलों की सूची
इस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों में बस चालक अता मोहम्मद (हथीन), समीम (बल्लभगढ़), धनपति, देवदत्त, विश्वजीत सिंह, कमलेश, राजेश और रोहतास शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भेजा गया है।
रेवाड़ी में ट्रक से बाइक सवार की मौत
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।
अवैध कट और सड़क सुरक्षा पर जिला प्रशासन सख्त
जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ब्लैक स्पॉट और एक्सीडेंट प्रोन क्षेत्रों को चिन्हित करने का आदेश दिया है। केएमपी और केजीपी पर बने अवैध कटों को स्थाई रूप से बंद किया जाएगा और स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए जाएंगे।
अवैध दुकानें हटाने के निर्देश
जिला प्रशासन ने केएमपी और केजीपी पर चल रही अवैध दुकानों को हटाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं, और अवहेलना करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।