नशा करने के लिए हुआ था दोनों के बीच झगडा, आरोपी ने अपने ही दोस्त को नहर में दे दिया धक्का, डूबने से हुई मौत।

सूचना पर थाना की टीम मौके पर पहुंची

बता दें कि दिनांक 09.11.2024 को थाना सदर जीन्द की टीम को सूचना मिली कि हांसी ब्रान्च नहर ईक्कस नजदीक नौगामा स्पोर्टस एकेडमी के पास नहर पानी में एक डैड बॉडी पड़ी हुई है, जिस सूचना पर थाना की टीम मौके पर पहुंची जहां जगबीर सिंह गांव भिड़ताना हाल निवासी विजय नगर जीन्द ने एक लिखित शिकायत पेश की कि दिनांक 08.11.2024 को समय करीब 10.00 बजे सुबह उसका लड़का अमित घर से अपने दोस्त विशाल वासी गांव खाण्डा खेड़ी हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जीन्द के पास जाने की कहकर अपनी मोटरसाईकिल पर गया था। दिन में उसने कई बार अपने लडके को फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाईल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जब उसका लड़का अमित शाम तक घर पर वापिस नही आया तो वह अपने लड़के को तलाश करने के लिए विशाल के घर पर गया जहां पर विशाल हाजिर मिला जिसने बतलाया कि अमित उसके पास नही आया है। तलाष करते हुए समय करीब 10.00 बजे हांसी ब्रान्च नहर ईक्कस नजदीक नौगामा स्पोर्टस एकेडमी के पास पहुंचे तो उसे नहर के पानी में एक लड़के की नाश औंधे मुंह पड़ी दिखाई दी जो उसके लडके अमित की थी। जिस पर थाना सदर जीन्द में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक डा. सुनील कुमार ने मामले में जांच के दौरान आरोपी विशाल वासी गांव खाण्डा खेड़ी हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जीन्द को न्यू बस स्टेंड जीन्द के पास से गिरफतार कर लिया है। जिसे आज अदालत में पेश करके उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

प्रारंभिक पूछताछ

आरोपी ने बताया कि मृतक अमित के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी दोनों नशे की लत थी जिसके लिए नशे के इंजेक्शन लगाते थे। दोनों 9 तारीख को सुबह अपने घर से चले थे जिन्होने रोहतक रोड जीन्द से चिट्टा का इंजेक्शन लगाया उसके बाद वे राजस्थल गांव में चले गए। जहां उन्होंने चिट्टा खरीदा। एक इंजेक्शन को दोनों ने लगा लिया जिसके बाद अमित और भी इंजेक्शन मांगने लगा जिस पर उनकी कहा सुनी हो गई इस दौरान विशाल ने अमित को नहर में धक्का दे दिया। नशा ज्यादा होने के कारण उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई.