HARYANA VRITANT

Panchkula News हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी पर महिला कर्मचारियों के यौन शोषण के आरोपों की जांच में कई सवाल खड़े हो गए हैं। फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी इस मामले की जांच कर रही हैं, जिसमें अब तक 19 महिला पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई है। जांच में अब तक ऐसे आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र ने उठाए संदेह

सोशल मीडिया पर वायरल एक पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी ने असली पीड़ितों से पूछताछ नहीं की है और उन्हें दबाव में लाकर लालच देने की कोशिश की जा रही है। पत्र में यह भी दावा किया गया है कि आरोपी आईपीएस अधिकारी पीड़ित महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देकर मामले को खत्म करने की पेशकश कर रहे हैं।

निष्पक्ष जांच की मांग

महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की अपील की है और कहा है कि वे खुलकर अपनी बात बताने को तैयार हैं, यदि जांच किसी जिम्मेदार अधिकारी को सौंपी जाए और आरोपी अधिकारी को जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाए।

हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान

इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और पुलिस महानिदेशक से सोमवार तक जांच की रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने आरोपी आईपीएस अधिकारी को भी 30 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

गैंगस्टर और प्रॉपर्टी विवाद से जुड़े पहलुओं की भी जांच

इस अधिकारी के कई बड़े बदमाश और प्रॉपर्टी डीलरों के साथ पुराने विवाद हैं, जिसके कारण यह भी जांच का हिस्सा है कि कहीं किसी षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश तो नहीं हो रही है।

विनेश फोगाट की निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस विधायक और ओलिंपियन विनेश फोगाट ने ट्वीट कर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने हरियाणा की महिलाओं के साथ न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि उनकी आवाज को दबाया न जाए।

हरियाणा पुलिस संगठन ने बुलाई बैठक

हरियाणा पुलिस संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिलावर सिंह ने कहा कि संगठन इस मामले पर एसपी कार्यालय जींद में बैठक करेगा। संगठन ने आरोपित अधिकारी से भी मुलाकात का फैसला लिया है ताकि आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा सके।