Gurugram News नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने समाधान शिविर में काम में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों का 15 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में एक सीवर का ढक्कन टूटने से संबंधित शिकायत पर की गई। जब मौके पर आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता से जवाब मांगा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
तुरंत ढक्कन बदलने का निर्देश
आयुक्त ने न केवल वेतन कटौती का आदेश दिया, बल्कि सीवर के ढक्कन को तुरंत बदलने के लिए टीम भेजने के निर्देश भी दिए। पिछले दो दिनों से नगर निगम के चारों जोन में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नागरिकों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। अधिकांश शिकायतें सीवर ओवरफ्लो, ढक्कन टूटने, खराब सड़क और कूड़ा निस्तारण से संबंधित हैं।
समाधान शिविर में 37 शिकायतें
बुधवार को आयोजित समाधान शिविरों में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित दो शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया, जबकि अन्य समस्याओं के लिए समय सीमा निर्धारित कर शिकायतकर्ताओं को सूचित किया गया। शिविर में अतिरिक्त आयुक्त सतीश पाराशर, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
35 सेकेंड में शिकायत का समाधान
गुरुग्राम के जोन-दो के सिग्नेचर सोलेरा सोसाइटी निवासी नितिन गर्ग ने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका समाधान केवल 35 सेकेंड में किया गया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था, लेकिन समाधान शिविर में उनकी समस्या का तुरंत निपटारा हुआ।