Panchkula News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने गृह, वित्त, सीआईडी, योजना और आबकारी समेत 12 प्रमुख विभागों को अपने पास रखा है। पिछली सरकार में सीआईडी को लेकर विवाद के कारण इसे अलग विभाग के रूप में माना गया है और सैनी ने इसे अपने पास ही रखा है।
अनिल विज को मिले बिजली और परिवहन विभाग
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में अनिल विज को बिजली और परिवहन विभाग समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विपुल गोयल को शहरी निकाय और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का काम सौंपा गया है। कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत, जबकि राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण विभाग दिए गए हैं।
महिपाल सिंह ढांडा को शिक्षा विभाग, आरती राव बनीं स्वास्थ्य मंत्री
महिपाल सिंह ढांडा को शिक्षा विभाग मिला है, जबकि डॉ. अरविंद शर्मा को सहकारिता विभाग दिया गया है। श्याम सिंह राणा को कृषि विभाग और रणबीर सिंह गंगवा को पीडब्ल्यूडी विभाग सौंपा गया है। आरती राव को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है, और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
देर रात जारी हुई अधिसूचना
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने रविवार देर रात को विभागों के आवंटन की अधिसूचना जारी की। मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास गृह, वित्त, सीआईडी समेत 12 विभाग रहेंगे। अनिल विज, विपुल गोयल, श्याम सिंह राणा और अन्य मंत्रियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास रहेंगे ये विभाग
- गृह
- वित्त, संस्थागत वित्त एवं मुद्रा नियंत्रण
- योजना
- आबकारी एवं कराधान
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग
- सीआईडी
- सामान्य प्रशासन
- सभी विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं।