HARYANA VRITANT

Kurukshetra News किसानों का कहना है कि 20 दिनों से मंडी में उनकी धान पड़ी है, लेकिन खरीद नहीं हो रही। इस वजह से उन्हें मंडी में धान की पहरेदारी करनी पड़ रही है, जबकि बदलते मौसम से उनकी चिंता और बढ़ गई है।

नाराज़ किसान और मजदूर सड़कों पर उतर आए।

किसानों का प्रदर्शन और सड़क जाम

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में धान की खरीद न होने से नाराज़ किसान और मजदूर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मेन चौक पर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट

धान की खरीद बंद होने से न केवल किसानों, बल्कि मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। मजदूरी न मिलने से उनके परिवारों का गुजारा मुश्किल हो गया है।