Haryana Election 2024 हरियाणा के चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस को तीसरे गठबंधन के तौर पर इनेलो-बसपा से चुनौती मिल रही है। इनेलो और बसपा के गठबंधन को दलित और जाट गठजोड़ के रूप में देखा जा रहा है। हरियाणा में 90 सीटों में 47 सीट ऐसी हैं जहां कांग्रेस व भाजपा के लिए इनेलो-बसपा का गठजोड़ मुश्किल में डाल रहा है।
हरियाणा के चुनावी रण में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को जाट व दलित गठजोड़ के रुप में तीसरे गठबंधन से चुनौती मिलने लगी है। यह तीसरा गठबंधन प्रदेश में पांच बार राज करने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हर चुनाव में कोई ना कोई विधायक जिताकर लाने वाली बहुजन समाज पार्टी के हाथ मिलाने से तैयार हुआ है।
अभी तक इस गठबंधन को हलके में लिया जा रहा था, लेकिन बसपा अध्यक्ष मायावती व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के एक साथ मंच साझा करने के बाद राज्य में जाट व दलित गठजोड़ के रूप में भाजपा व कांग्रेस के लिए नये मोर्चे के साइड इफेक्ट आने के आसार बन गये हैं।