HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा में कांग्रेस को बागियों से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी ने अब तक 24 बागियों को निष्कासित कर दिया है। इनमें से कई पर पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों की कार्रवाई हो चुकी है। वहीं भाजपा अपने अधिकतर बागियों बैठा लेने का दावा कर रही है। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।

हरियाणा विधान सभा चुनाव

हरियाणा में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बागियों ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है। कांग्रेस 16 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है और शनिवार को पांच पूर्व विधायकों समेत आठ और नेताओं को कांग्रेस से बाहर कर दिया गया है। कांग्रेस से निष्कासित इन बागियों की संख्या अब 24 हो गई है।

इन पर पहले भी हो चुकी थी कार्रवाई

कांग्रेस ने जिन बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें कई ऐसे हैं जिनके विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों की कार्रवाई पहले भी हो चुकी है, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन्हें वापस कांग्रेस में ले लिया गया था। कांग्रेस के निष्कासन के बाद यह बागी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनावी रण में डटे हैं।