Haryana Election 2024 हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा सहित सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में जुट गए हैं। भाजपा पार्टी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से जनता के बीच पार्टी की लोकप्रियता और बढ़ेगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत, हिसार और पलवल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी है। मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सोनीपत में 26 सितंबर तो पलवल में 2 अक्तूबर रैली होगी। लेकिन हिसार की तारीख तय होना बाकी है।
इन रैलियों में प्रदेश के स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे किसान कल्याण, रोजगार, बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा। भाजपा नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पार्टी को चुनावी लाभ मिलेगा और राज्य में भाजपा को एक बार फिर से सरकार बनाने में सफलता मिलेगी।