Haryana Election 2024 जितेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने नरेश ढांडे को टिकट न देकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। अब ढांडे गुहला हलके की जनता के सांझा उम्मीदवार हैं, और उनका चुनाव जनता ही लड़ेगी और जितवाकर विधानसभा में भेजेगी।
कांग्रेस से नाराज, आज़ाद प्रत्याशी बने नरेश ढांडे
कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज नरेश ढांडे ने नामांकन वापस नहीं लिया। उन्होंने समर्थकों के आह्वान पर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया और 12 सितंबर को नामांकन दाखिल कर दिया।
समर्थकों के दबाव में लिया चुनाव लड़ने का फैसला
अनाज मंडी में समर्थकों की बैठक में नरेश ढांडे ने उनके आग्रह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। समर्थकों ने उन्हें हर हाल में चुनाव लड़ने को प्रेरित किया। ढांडे ने कहा कि वे अपने पिता की ईमानदार विरासत को आगे बढ़ाते हुए समर्थकों का सम्मान बनाए रखेंगे।
ढांडे के समर्थन में आए प्रमुख नेता
मस्तगढ़ के पूर्व सरपंच मालक सिंह ने ढांडे को ईमानदार व्यक्ति बताते हुए उनके समर्थन में सभा को संबोधित किया। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि जनता नेता बनाती है, और अब नरेश ढांडे जनता के सांझा उम्मीदवार हैं।
सेरधा पंचायत में सांसद जयप्रकाश के बयान की निंदा
कैथल के सेरधा गांव की पंचायत में सांसद जयप्रकाश के बयान पर नाराजगी जताई गई। जयप्रकाश ने कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की ओर से कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर ढुल गौत्र के लोगों ने उनका विरोध किया और वोट की चोट से अपमान का बदला लेने का निर्णय लिया।