HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लोकसभा चुनाव में भी फ्री हैंड दिया गया था। विधानसभा चुनाव में भी हुड्डा की पसंद का ख्याल रखा गया। अगर कांग्रेस की यह लिस्ट टुकड़ों में जाती तो ज्यादा असंतोष पैदा होता। तमाम विरोध खींचतान और गुटबाजी के बाद भी हुड्डा अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे।

लोकसभा चुनाव की तरह की प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के टिकटों के आवंटन में हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद-नापसंद का पूरा ध्यान रखा है। उनकी पसंद के 72 उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिए हैं, जबकि सैलजा-रणदीप-बीरेंद्र (एसआरबी) गुट के 13 उम्मीदवारों को टिकट मिले हैं। कांग्रेस हाईकमान ने चार विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पसंद के उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं।

भिवानी विधानसभा सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौते में छोड़ी गई है। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा अपने बेहद करीबी डा. अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में कामयाब नहीं रह सकीं, जबकि सोहना में भूपेंद्र हुड्डा के सबसे करीबी हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज को टिकट नहीं मिला है।