Haryana Election 2024 कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जलवा कैथल में भी देखने को मिला। जिले की चार में से तीन सीटों पर हुड्डा खेमे के दावेदारों को टिकट मिला है। वहीं रणदीप सुरजेवाला खेमे के समर्थकों ने बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल किए हैं। विकास सहारण को कलायत सुल्तान जड़ौला को पूंडरी और देवेंद्र हंस को गुहला से टिकट मिला है।
कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का टिकट वितरण को लेकर जलवा कैथल में भी देखने को मिला। भले ही इस बेल्ट को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के प्रभाव वाली माना जाता हो, लेकिन जिले की चार में से तीन सीटों पर हुड्डा की चली।
उनके खेमे के दावेदारों को ही प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा गया है। सुरजेवाला के हिस्से एकमात्र कैथल विधानसभा सीट ही आई, जिस पर उनकी जगह इस बार उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला चुनाव लड़ रहे हैं। सुरजेवाला परिवार की तीसरी पीढ़ी पहली बार चुनावी राजनीति में उतरी है।जिले में उनके समर्थक दावेदारों ने टिकट की घोषणा के बाद बगावत करके निर्दलीय नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं।