HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात कई विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की घोषणा की लेकिन तिगांव क्षेत्र का नाम गायब था। बाद में पता चला कि पार्टी ने पूर्व विधायक और गांधी परिवार के करीबी ललित नागर को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को मैदान में उतारा गया है।

सांकेतिक तस्वीर

कांग्रेस ने बुधवार देर रात को बकाया प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित किए तो उनमें तिगांव क्षेत्र का नाम गायब था। कुछ देर बाद पता चला कि यहां से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक और राबर्ट वाड्रा के करीबी ललित नागर को टिकट नहीं दिया। पार्टी ने तिगांव से ललित नागर का टिकट काटकर वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को टिकट देकर मैदान में उतारा है।

2014 में ललित नागर ने जीता था चुनाव

इस सीट से 2014 में ललित नागर ने चुनाव जीता था और भाजपा के राजेश नागर को हरा कर विधायक बने थे और 2019 में भी उन्होंने टिकट लेकर चुनाव लड़ा था, पर तब इसके उलट तब भाजपा के राजेश नागर ने उन्हें 33841 वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया था।