HARYANA VRITANT

Haryana Election पांच सितंबर से शुरू नामांकन प्रक्रिया में अभी तक 52 नामांकन हो चुके है। हरियाणा में पांच अक्तूबर को मतदान होगा। आठ अक्तूबर को परिणाम आ जाएगा। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अंबाला शहर में मंत्री असीम गोयल के नामांकन में सीएम नायब सैनी शामिल होने पहुंचे। उनके स्वागत में सिटी में स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इसी में से एक स्वागत द्वार में आग लग गई।

यह आग कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे पटाखों के कारण लगी। इसके बाद सीएम के काफिले को दूसरे रास्ते से निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक ले जाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आग बुझाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है । इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं मिली।

रतिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की नामांकन जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सैनी माैजूद रहे। वहीं महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। 

सीएम नायब सिंह सैनी मंगलवार को लाडवा से नामांकन करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।