HARYANA VRITANT

पिछले एक महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण महेंद्रगढ़ और कनीना क्षेत्र में मच्छरों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है। ग्रामीण इलाकों में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है।

महेंद्रगढ़ में लगातार बारिश के चलते मच्छरों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है।

फॉगिंग में विभागीय लापरवाही

महेंद्रगढ़ और कनीना के शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग की मांग के बावजूद नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायतें कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। तीन विभागों की लापरवाही के चलते मच्छरों की समस्या गंभीर होती जा रही है।

फॉगिंग मशीनों की कमी और खराब स्थिति

महेंद्रगढ़ की नगरपालिका के पास केवल तीन फॉगिंग मशीनें हैं, जिनमें से दो खराब पड़ी हैं। कनीना नगरपालिका के पास भी तीन मशीनें हैं, लेकिन डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों के बावजूद फॉगिंग नहीं की जा रही है।

ग्राम पंचायतों को मिली फॉगिंग मशीनें लेकिन निगरानी की कमी

खंड विकास और पंचायत विभाग ने पिछले वर्ष 110 फॉगिंग मशीनें प्रदान की थीं, लेकिन इनकी देखरेख की कमी के कारण अधिकांश मशीनें अब बेकार हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा की आपूर्ति भी अभी तक नहीं की गई है।

अगले कदम

नगरपालिका ने जल्द ही शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग कराने का आश्वासन दिया है। वार्डों से मांग मिलने पर प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग की जाएगी और जलभराव वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।