HARYANA VRITANT

बिलासपुर। संधाय गांव के सरकारी जंगल से अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटकर ला रहे एक पिकअप ड्राइवर को वन विभाग ने पकड़ लिया, जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने खैर से भरी गाड़ी और ड्राइवर को काबू कर लिया। इस दौरान खैर तस्करों ने वन विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन कर्मचारी समय रहते दूसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

सांकेतिक तस्वीर

वन विभाग के बिलासपुर ब्लॉक इंचार्ज मान सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 3 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि संधाय गांव के जंगल में कुछ लोग खैर के पेड़ काट रहे हैं। उन्होंने वन रक्षक संदीप सैनी और अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी की। सुबह के समय एक गाड़ी पोल्ट्री फार्म के पास से आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और टीम पर चढ़ाने की कोशिश की। टीम ने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई।

आरोपी चालक की पहचान सिरमौर के रामपुर बंजारन गांव निवासी गुलजार के रूप में हुई। गाड़ी से 46 खैर के टुकड़े बरामद किए गए, जबकि जंगल में नौ पेड़ कटे हुए मिले। मामले में जांच जारी है।