एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस टिकटों पर मंथन कर रही है। जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इस बीच सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने अजय माकन के साथ मुलाकात कर टिकटों पर मंथन किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रमुख नेताओं से बातचीत करने का सिलसिला आरंभ कर स्क्रीनिंग कमेटी ने अच्छी शुरुआत की है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन को लेकर मंगलवार को होने वाली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक फिर टल गई। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनावी शेड्यूल में बदलाव का इंतजार कर रही कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।
विधानसभा चुनाव की संशोधित तिथि घोषित होने के बाद ही अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस दौरान कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी से मिलने वालों का सिलसिला जारी है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन हरियाणा के प्रमुख नेताओं से राय ले रहे हैं। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को अजय माकन से मुलाकात की।
‘अभी यह शुरुआत है’
कुमारी सैलजा ने अजय माकन से मुलाकात के बाद कहा कि जो भी हम राज्य के बारे में बताना चाह रहे हैं, वह सुना गया है। यह पहली और आखिरी मीटिंग नहीं है। ऐसी बैठकों का सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है। अभी तक यह शुरुआत भर है।
‘चर्चा का उपयुक्त समय नहीं’
कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि अभी यह बात चर्चा करने का उपयुक्त समय नहीं है। अभी सिर्फ स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के साथ सामान्य बातचीत है। कांग्रेस में स्वस्थ लोकतंत्र है। हर किसी को अपनी बात कहने का मौका दिया जाता है। हमने खुले तरीके से अपनी बात स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के सामने रखी है।
‘स्क्रीनिंग कमेटी ने अच्छी शुरुआत की’
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के सभी प्रमुख नेताओं, सांसदों और सांसद प्रत्याशियों से बातचीत करने का सिलसिला आरंभ कर स्क्रीनिंग कमेटी ने अच्छी शुरुआत की है। टिकटों पर स्क्रीनिंग कमेटी अपना फैसला करेगी।
चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पहले सोमवार को और फिर मंगलवार को समिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन चुनाव तिथि में फेरबदल के संकेतों के बाद इन बैठकों को टाल दिया गया।
चुनाव तिथि पर असमंजस के चलते दूसरे दिन भी बैठक नहीं हो पाई। अब मतदान की तिथि घोषित होने के बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें टिकट के दावेदारों पर मंथन के बाद रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जाएगी।